मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद जानी मानी और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी बीते कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पोनियन सेलवन’ को लेकर काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है, क्योंकि बीते काफी समय से ऐश्वर्या राय ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना रखी थी और अपनी इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने दोबारा से फिल्मी दुनिया में कमबैक किया है और ऐसे में इस फिल्म पर भी दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है|






हालांकि, बीते वक्त में ऐश्वर्या राय फिल्मी दुनिया में उतनी अधिक सक्रिय नहीं थी| लेकिन, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री हमेशा ही काफी एक्टिव रही है और सोशल मीडिया के ज़रिये अक्सर उन्हें अक्सर तस्वीरें-वीडियोज़ और पर्सनल लाइफ से जुडी अपडेट्स को शेयर करते हुए देखा जाता है, जिस वजह से ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा पॉपुलर हैं और इसी वजह से उनकी पोस्ट्स कई बार सोशल मीडिया के साथ आप इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आती हैं|ऐसे में अब एक बार फिर से ऐश्वर्या राय अपनी एक ऐसी ही पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है|






ऐश्वर्या राय द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट की बात करें तो, उसमें एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक सफेद रंग के हैवी एंब्रॉयडरी वाले सूट को पहने हुए नजर आ रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर एक लाल रंग की बिंदी भी लगाई हुई है| ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों में अपने बालों को स्ट्रेट करा रखा है और इसके साथ-साथ को इन तस्वीरों में काफी हल्के मेकअप में नजर आ रही हैं|






ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर पर लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और इसके साथ-साथ फैंस उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए उनके ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं| हालांकि, दूसरी तरफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए उनके लुक को काफी सिंपल बता रहे हैं|






इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनकी उम्र के बारे में भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों का ऐसा कहना है कि अब ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर उनकी उम्र नज़र आने लगी है| इसके अलावा कुछ यूजर्स ऐसे भी कमेंट कर रहे हैं कि ऐश्वर्या राय सर्जरी और डिटॉक्स ट्रीटमेंट से पहले अधिक खूबसूरत दिखती थी|






आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की उम्र अब 48 साल हो चुकी है| पर, इस उम्र में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिटनेस को काफी अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ है, जिस कारण ऐश्वर्या राय वर्तमान समय की कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी लुक्स के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती हैं और इसी वजह से आज लाखों लोगों के बीच उनकी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी मौजूद है|