Salman Khan Laughing On boy Cut Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का फैशन स्टेंटमेंट यूं तो मशहूर है लेकिन ये एक्ट्रेस कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि इन्हें करियर की शुरुआत में लुक और इंग्लिश को लेकर खूब ट्रोल किया जाता था. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये एक अवॉर्ड नाइट का वीडियो जिसमें सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.






दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक कंगना रनौत का मजाक बनाते हुए एक शख्स को दिखाते हुए कहते हैं मिलिए बॉयकट कंगना रनौत से. ऐसे में ऑडियंस में बैठे सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते और सलमान खान के साथ साथ वहां मैजूद सभी लोग काफी जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं.






ये वीडियो कई साल पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां तमाम लोग इस वीडियो एक कॉमेडी वीडियो की तरह से ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस तरह से कंगना के मजाक बना जाने पर गुस्से हो रहे हैं और बॉलीवुड सेलेब्स के इस व्यवहार को गलत बता रहे हैं.






वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इस दिनों अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की फिल्म ‘तेजस’ भी बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है.