अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा को काफी मिस कर रहे हैं. करें भी क्यों न हाल में दोनों ने लंदन में साथ में काफी अच्छा वक्त गुजारा और अब जब मलाइका अर्जुन के साथ वहां नहीं है तो उन्हें यूं मिस किया जाना तो लाजमी है. मलाइका के प्यार में पूरी तरह डूब चुके अर्जुन को लंदन की सुबह रौशन नहीं लगती क्योंकि इस वक्त मलाइका उनके साथ नहीं है. हाल में अर्जुन ने अपनी इस फिलिंग को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.






अर्जुन ने इस तरह जाहिर की फीलिंग्स
अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ड्रेस में खिड़की से बाहर देखती नजर आ रही हैं. फोटो का कैप्शन सभी का ध्यान खींच रहा है, जिसमें अर्जुन की फीलिंग साफ झलक रही हैं. अर्जुन ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है,






‘उसके चले जाने पर धूप नहीं होती’. अर्जुन के इस पोस्ट को देख मलाइका का दिल भी पिघल गया और उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओ बेबी’. अर्जुन के इस पोस्ट पर कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स से भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और ईशा गुप्ता ने भी हार्ट इमोजी शेयर करते हुए कमेंट किया है.






लंदन से अर्जुन और मलाइका की तस्वीर जमकर हुई वायरल
बता दे कि अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर के साथ लंदन में एक फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए हैं, इस दौरान बीते दिनों मलाइका भी वहां पहुंच गईं. ऐसे में शूटिंग के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अर्जुन ने मलाइका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. लंच डेट से लेकर फुटबॉल मैच तक दोनों साथ नजर आए, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.