आलिया भट्ट शादी के बाद जल्द ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और अब राखी सावंत उनसे प्रेरित होते हुए ऐसा ही करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो जिस दिन शादी करेंगी, उसी दिन मां भी बनना चाहती हैं।






राखी सावंत अकसर ही अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ नजर आती हैं। राखी का कहना है कि वो आदिल से ही शादी करेंगी, बस आदिल के घरवाले मान जाएं। इस बीच राखी सावंत अकसर अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में भी बात करती नजर आती हैं।






हाल ही में राखी आदिल के साथ शार्दुल पंडित के साथ चैट करती नजर आईं। कैमरे के सामने राखी ने बताया कि वो शादी के तुरंत बाद ही बच्चा चाहती हैं, जैसे आलिया भट्ट ने किया। शार्दुल ने राखी की बात का एक वीडियो भी शेयर किया है।






यहाँ भी पढ़िए देखिये आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंचे सलमान खान राखी कहती हैं, ”आलिया देखो फाटफट मां बनी है। ऐसी शादी चट और दूसरे दिन मां बन गई देखो। जिस दिन मेरी शादी हो, उसी दिन मां बन जाऊं। पूरा पेट बाहर आ जाए।” शार्दुल इसके बाद बोलते हैं कि अभी शादी कर लो और मेरे ही फेरे ले लो। ये काफी मजेदार वीडियो है। राखी सावंत ऐसे ही एंटरटेनमेंट के लिए जानी जाती हैं






और वो जहां भी होती हैं एंटरटेन करती रहती हैं। वीडियो में राखी सावंत के इस फनी अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं। राखी सावंत वैसे तो अपनी ये इच्छा जता चुकी हैं कि वो बिग बॉस 16 में शादी करना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि आदिल से ही वहां शादी हो और उनका कन्यादान खुद सलमान खान करें। ऐसी उम्मीदें भी जताई जा रही हैं कि पिछले कुछ बार की तरह इस बार भी राखी सावंत को शो का हिस्सा बनाया जा सकता है.






और आदिल शो में जा सकते हैं। वैसे हाल ही में ये कपल एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आया है। लोगों ने राखी की वीडियो में तारीफ भी की है। हालांकि कुछ लोगों ने आदिल को ट्रोल किया कि वो राखी सावंत के फेम का फायदा उठाते हुए खुद इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं। लेकिन राखी ने ऐसी सभी बातों को नकार दिया है।