हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज की बात करें तो सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम जरूर लिया जाएगा. हाल ही में, सनी ने एक बार फिर अपने फैन्स और सोशल मीडिया फॉलोअर्स को अपने बोल्ड और सेक्सी अवतार से रूबरू कराया.






बता दें कि सनी लियोन इस समय मालदीव (Sunny Leone Maldives) में हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. सनी ने इंस्टाग्राम (Sunny Leone) ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं लेकिन जिन तस्वीरों ने सबका ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ऑर खींचा है,






वो उनकी बिकिनी वाली फोटोज हैं..आपको बता दें कि मालदीव पहुंचते ही सनी लियोन हॉलिडे मूड में आ गई थीं और मालदीव और समुंदर के हिसाब से तैयार भी हो गई थीं. वहां पहुंचते ही उन्होंने नीली रंग की हॉट बिकिनी (Sunny Leone Bikini) पहन ली और कई हॉट पोजेज में तस्वीरें खिंचाईं.






बता दें कि नीली एंग की बिकिनी के साथ सनी ने काले चश्मे भी लगा रखे थे और उनके बाल खुले हुए थे.आपको बता दें कि मालदीव पहुंचते ही सनी लियोन हॉलिडे मूड में आ गई थीं और मालदीव और समुंदर के हिसाब से तैयार भी हो गई थीं. वहां पहुंचते ही उन्होंने नीली रंग की हॉट बिकिनी (Sunny Leone Bikini) पहन ली.






और कई हॉट पोजेज में तस्वीरें खिंचाईं. बता दें कि नीली एंग की बिकिनी के साथ सनी ने काले चश्मे भी लगा रखे थे और उनके बाल खुले हुए थे.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तस्वीरों के बाद सनी ने दो वीडियोज और पोस्ट की हैं जिनमें वो एक खूबसूरत वन पीस ड्रेस में बीच पर ठंडी हवाओं का मजा उठा रही हैं.






लव दिस बिकिनी लिखते हुए सनी ने ये फोटो पोस्ट की। सनी कई दफे मालदीव की सैर पर जा चुकी हैं। बात वर्कफ्रंट की करें तो सनी तेलुगू फिल्म गिन्नी में काम कर रही हैं। सनी लियोनी को लंबे समय से उनके फैंस बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं।